शामली | 25 दिसंबर 2025। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न की 101वीं जयंती पर देशभर में श्रद्धा और सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में शामली नगर पालिका परिषद में भी एक गरिमामय आयोजन हुआ, जिसमें अटल जी के विचारों, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि आज देश के प्रधानमंत्री लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन कर रहे हैं, जहाँ अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के साथ-साथ और की भव्य कांस्य प्रतिमाएँ भी स्थापित की गई हैं। यहाँ एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जो इन तीनों राष्ट्रनिर्माता नेताओं के योगदान को रेखांकित करता है। नगर पालिका परिषद, शामली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन श्री अरविन्द संगल ने अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक सफल राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि संवेदनशील कवि और राष्ट्र के प्रति समर्पित विचारक भी थे। साहित्यिक परिवेश में पले-बढ़े वाजपेयी जी की कविताओं में राष्ट्रप्रेम, मानवीय करुणा और जीवन-दर्शन की गहरी छाप मिलती है। राजनीति के शोर में भी उनकी कलम ने सदैव समष्टि और राष्ट्रहित की बात कही। चेयरमैन श्री अरविन्द संगल ने उपस्थित सभासदों, अतिथियों और कर्मचारियों को जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए अटल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किया। नगर पालिका हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी ने अपने वक्तव्य में बताया कि अटल जी के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्गों और हवाई अड्डों का विस्तार, नई टेलीकॉम नीति, रेलवे के बुनियादी ढाँचे को सशक्त करने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा समिति, आर्थिक सलाह समिति, व्यापार एवं उद्योग समिति का गठन, ग्रामीण रोजगार सृजन और विदेशों में बसे भारतीय मूल के नागरिकों के लिए कई योजनाएँ प्रारंभ की गईं—जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाई। उन्होंने अटल जी को अजातशत्रु, सरल, बेदाग सार्वजनिक जीवन वाले महान व्यक्तित्व के रूप में नमन करते हुए कहा कि वे अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा-पुंज हैं। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी ने किया। इस अवसर पर सभासदगण, भाजपा पदाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटि-कोटि नमन अर्पित किया।संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment