बाँसवाड़ा जिले के गढ़ी ब्लॉक अंतर्गत भगोरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भारत आदिवासी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पंचायत समिति गढ़ी से सरेडी बड़ी पंचायत के पृथक परिसीमन के बाद संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी पंचायत चुनावों की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नानूलाल बुनकर ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति एवं आमराय से गढ़ी ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन एवं विस्तार किया गया।
सर्वसम्मति से घोषित हुई नई ब्लॉक कार्यकारिणी
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं की आम सहमति से निम्न पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया—
ब्लॉक अध्यक्ष: सूरजमल चरपोटा
ब्लॉक उपाध्यक्ष: कमलेश यादव (लोडदा), हरीश पटेल (बीलोदा)
महामंत्री: दिनेश बुनकर (अवलपुरा)
मंत्री: रामलाल यादव (चौपासाग)
कोषाध्यक्ष: सुनील वडेरा (सहकोषा)
अध्यक्ष: मुकेश चरपोटा (पाटिया डूंगरा)
संभाग मीडिया प्रभारी: रामलाल यादव
ब्लॉक सदस्य: संदीप मालीवाड़
बीसीसी प्रभारी: गणेशलाल मकवाना
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें संगठन की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएँ दी गईं।
No comments:
Post a Comment