कैराना लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर प्रसन्नता व्यक्त की।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय परिषद में शामिल किए जाने की घोषणा के बाद से ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को कस्बे के चौधरी सिताब सिंह मार्केट में समर्थकों ने एकत्र होकर मिठाई बांटी और इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया। समर्थकों का कहना है कि यह नियुक्ति कैराना क्षेत्र की राजनीतिक सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती को और अधिक सशक्त करेगी।
इस अवसर पर गुरदीप चौधरी, स्वदेश पंवार, अनुज रावल एडवोकेट, गौरव चौहान, विक्की कंसल, सागर चौहान, आदर्श उर्फ मिंटू, शुभम उर्फ कांचा, राहुल चौधरी, सागर, देवराज चौहान सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे। सभी ने प्रदीप चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की।
वहीं दूसरी ओर गांव कंडेला निवासी जसबीर चौहान ने सहारनपुर स्थित प्रदीप चौधरी के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पमालाएं पहनाईं और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान हरपाल भूरा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी समर्थकों द्वारा लगातार बधाई संदेश साझा किए जा रहे हैं।
प्रदीप चौधरी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं और समर्थकों का मानना है कि इससे कैराना और आसपास के क्षेत्रों को संगठनात्मक स्तर पर नई मजबूती मिलेगी।
— संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए विशेष रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment