विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
डॉ. शाज़िया नाज़ ने देवबंद के पालिका फ़ौलादपुरा वार्ड में किया एस.आई.आर. कार्य का निरीक्षण मौके पर ही कराया समस्याओं का समाधान
देवबंद। नगर के वार्ड फ़ौलादपुरा में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर एवं देवबंद पालिका अध्यक्ष पद की संभावित प्रत्याशी डॉ. शाज़िया नाज़ ने एस.आई.आर. फ़ॉर्म से संबंधित कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया। वार्ड भ्रमण के दौरान उन्होंने घर–घर जाकर लोगों से बातचीत की, आवश्यक काग़ज़ात की जाँच की और फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया। इस दौरान नागरिकों की कई समस्याएँ भी उनके संज्ञान में आईं, जिनका समाधान उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कराया।
निरीक्षण के समय बी.एल.ओ. प्रदीप कुमार तथा तहसील से पहुँचे लेखपाल गोविंद गुप्ता पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों और डॉ. शाज़िया नाज़ ने मिलकर वार्ड में विभिन्न स्थानों पर जाकर व्यवस्था को परखा और जहाँ ज़रूरत पड़ी, वहीं मौके पर सुधार करवाया। स्थानीय लोगों ने उनकी तत्परता और संवेदनशीलता की खुलकर सराहना की।
डॉ. शाज़िया नाज़ ने कहा कि जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याएँ समझना ही उनका प्राथमिक कर्तव्य है। वे आगे भी इसी प्रकार वार्ड–वार्ड जाकर लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने का प्रयास जारी रखेंगी।
इसी बीच नगर में यह स्मरण भी किया गया कि सन् 1995 में देवबंद की प्रथम महिला पालिका अध्यक्ष रहीं जीनत नाज़, जिन्होंने नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब इस संसार को अलविदा कह चुकी हैं। उनकी बेटी डॉ. शाज़िया नाज़ आज उसी जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जनता के बीच सक्रियता से कार्य कर रही हैं।
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका "विधायक दर्पण" के लिए पत्रकार इमरान अब्बास की खास रिपोर्ट #vidhayakdarpan 8010884848 www.vidhayakdarpan.com vidhayakdarpan@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment