शामली में SIR फॉर्म अभियान ने आज एक नई गति पकड़ी, जब भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विवेक प्रेमी सैकड़ों युवाओं की टीम के साथ खुद मैदान में उतरे। लक्ष्य—शामली नगर में 100% SIR कवरेज।
टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को SIR फॉर्म भरवाने और जमा कराने में सहयोग किया।
“SIR सिर्फ फॉर्म नहीं, आपकी पहचान और अधिकारों का दस्तावेज़”— विवेक प्रेमी
घरों पर दस्तक देते हुए और नागरिकों से बातचीत के दौरान भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने बताया कि—उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि फॉर्म सही तरह से भरें, समय पर जमा करें, और अगर किसी को कठिनाई हो तो अभियान टीम से तुरंत मदद लें।“SIR फॉर्म सिर्फ एक कागज़ भर नहीं, यह आपकी सही पहचान, सरकारी सुविधाओं तक पहुँच और भविष्य में निष्पक्ष चुनाव की मज़बूत नींव है।”
विवेक प्रेमी ने यह भी कहा कि सक्षम लोग अपने आसपास के लोगों की सहायता कर “जागरूकता की रौशनी” को आगे बढ़ाएं।
युवाओं का जोश, घर-घर अभियान — टीम रही सक्रिय
अभियान के दौरान युवाओं की एक बड़ी टीम ने शहरभर में सक्रिय भागीदारी निभाई। टीम में प्रमुख रूप से शामिल रहे—सन्नी शर्मा, वंशु वर्मा, वासु शर्मा, अजय कुमार, हर्ष गिरी, वंश नामदेव, डॉ. शमशेर, सूफी शमशाद, सोनू खान, जावेद खान, उस्मान खान, वेदांत वत्स, वंश वर्मा, शंकर वर्मा, जीशान कुरैशी, विपिन वाल्मीकि, मनीष शेरयार, सूरज पाल, एडवोकेट मनदीप शर्मा, डोली, पूजा, विश्वास निर्वाल, सर्वेश गिरी, विशाल वर्मा, प्रविता, मोसिन कुरैशी, शिवा सैनी, वंश सैनी, सुलेमान सैफी, हनी संगल, आर्यन, रोहित चौहान, फराद, सार्थक बंसल आदि।
इन सभी ने मिलकर नागरिकों को जागरूक किया व फॉर्म भरने में सहयोग दिया।
कवरेज टीम
ब्यूरो-चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरा: रामकुमार चौहान
📞 8445000705
📞 9927203289
रिपोर्ट
ज़मीर आलम
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
www.vidhayakdarpan.com
vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment