नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड तीन/चार में जमा गंदगी की समस्या का समाधान करने के लिए सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड में फैली गंदगी को साफ़ करने और आगे से आबादी में कहीं भी गंदगी न फैलने देने की मांग की है।
*सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की पहल पर तुरंत हरकत में आया नगर पंचायत प्रशासन*
सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की पहल पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान ने दो दिन के अंदर गंदगी को साफ़ करने की बात कही है। इससे कस्बा वासियों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी काफ़ी कम होगी।
*नगर पंचायत पिरान कलियर के स्थानीय निवासियों ने जताई थी परेशानी*
नगर पंचायत पिरान कलियर वासियों ने सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख से मुलाकात कर जमा हो रही गंदगी की समस्या के समाधान की मांग की थी। लोगों ने बताया कि गंदगी के कारण उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी काफ़ी बढ़ती जा रही है
*सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की कोशिश रंग लाईं*
सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की कोशिशों से अब कस्बा पिरान कलियर वासियों को गंदगी की समस्या से काफ़ी निजात मिलेगी।उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या के समाधान की जल्द निस्तारण करने की बात कही है।सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की इस पहल की स्थानीय निवासी काफ़ी सराहना कर रहे हैं और उन्हें एक सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे हैं।
*नगर पंचायत की जिम्मेदारी*
अब नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख की मांग को पूरा करे और वार्ड में फैली गंदगी को साफ़ करें। जिससे न केवल कस्बा वासियों को साफ़ सफ़ाई से राहत मिलेगी,बल्कि संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका भी काफ़ी कम होगी।
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "समझो भारत" के लिए पिरान कलियर हरिद्वार उत्तराखण्ड से पत्रकार तसलीम अहमद की ख़ास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment