Featured Posts

“हर घर स्वदेशी – BJP का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान शुरू”

भारतीय जनता पार्टी ने सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” की शुरुआत की है। यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है – देश के हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना।

लखनऊ महानगर कार्यशाला का आयोजन हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में किया गया। इसमें महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी और राज्यसभा सांसद बृजलाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।


🌿 स्वदेशी से आत्मनिर्भरता की ओर

मुख्य वक्ता त्र्यंबक त्रिपाठी ने कहा –

“आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है। स्वदेशी उत्पादों का उपयोग ही हमें आत्मनिर्भर बनाएगा और देश को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।”

उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस देश में दीपावली पर एक भी दीपक नहीं जलता, वहीं से हम दीयों की झालर और मूर्तियां खरीदते थे। अब समय है कि हम अपने कारीगरों के बनाए उत्पादों का उपयोग करें।

आज भारत आर्थिक व्यवस्था में विश्व के चौथे स्थान पर खड़ा है। पहले जब हमारी तुलना पाकिस्तान से होती थी, अब विश्व हमें अमेरिका और चीन की बराबरी में देख रहा है।


📅 अभियान की रूपरेखा

  • 28 से 30 सितंबर – प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता व मंडल कार्यशालाएँ
  • 7/8 अक्टूबर – जिला स्तर पर प्रेस वार्ता
  • 16 से 30 अक्टूबर – युवा एवं महिला सम्मेलन, सरकारी योजनाओं से सीधा लाभ जोड़ना
  • 1 से 15 नवंबर – प्रोफेशनल सम्मेलन (व्यापारी, शिक्षक, लघु उद्योग, विधि व चिकित्सा प्रकोष्ठ)
  • 16 से 30 नवंबर – स्वदेशी मेला, मंडल स्तरीय सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत रथ व पदयात्रा
  • 1 से 15 दिसंबर – स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार व स्थानीय कारीगर सम्मेलन

युवा मोर्चा कॉलेजों में स्वदेशी बनाम विदेशी पर सेमिनार व संगोष्ठियों का आयोजन करेगा। प्रत्येक कॉलेज से आत्मनिर्भर भारत एंबेसडर चुना जाएगा।


🪔 एक जिला – एक उत्पाद योजना

प्रधानमंत्री मोदी जी का विश्वास है कि जिन वस्तुओं में हमारे श्रमिकों का पसीना बहा है और जो हमारी मिट्टी में बनी हैं, उन उत्पादों के उपयोग से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा। इसी सोच के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना से भारत अब हजारों करोड़ का स्वदेशी उत्पाद निर्यात कर रहा है।


🙌 बैठक में रही सक्रिय भागीदारी

बैठक में मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सुधीर हलवासिया, रमेश तूफानी, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, चेतन सिंह बिष्ट और राकेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📰 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका – विधायक दर्पण
🌐 www.vidhayakdarpan.com | ✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
📞 8010884848




No comments:

Post a Comment