कैराना । प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का भव्य स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री हर्षिल चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल मौजूद रहे। स्वास्थ्य कैंप के तहत जनता को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई, और अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर सीएमओ अनिल, एसीएमओ अतुल बंसल, सीएचसी अधीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप , अरुण प्रकाश राय, रणबीर कश्यप , नवीन अग्रवाल सहित नगर के अन्य सम्मानित नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य अभियान जनता को स्वस्थ जीवन और स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित यह सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा। "विधायक दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment