Featured Posts

पानीपत की मेयर कोमल सैनी का बुढ़ाना में हुआ स्वागत

बुढाना। कस्बे के युवा भाजपा नेता सुमित सैनी के कस्बा बुढाना में स्थित आवास पर आज बृहस्पतिवार के दिन हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत नगर निगम की निर्वाचित मेयर कोमल सैनी प्रथम बार आई। जिसमें सैनी समाज के लोगों ने उनका बुकें भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया। युवा भाजपा नेता सुमित सैनी के तहसील के पीछे स्थित आवास पर पानीपत की महापौर कोमल सैनी के निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में प्रथम बार बुढ़ाना आगमन पर स्वागत किया गया। जिसमें पानीपत मेयर कौमल सैनी के साथ आए पूर्व विधानसभा जींद प्रत्याशी अशोक आर्य का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। पानीपत महापौर कौमल सैनी ने बुढ़ाना सुमित सैनी के यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं को विस्तृत समझाया व बताया कि पूर्व सरकारों में आम जनता तक योजनाओं का लाभ नही मिल पाता था लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आम जनता तक धरातल पर योजनाओं का लाभ पहुंचा है। जिससे आज भारत देश मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर विकास के रूप में जाना जाता है। यहां भूमि विकास बैंक के चेयरमैन विनोद सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्य समीति के सदस्य हिमांशु संगल, मंडल सोशल मीडिया संयोजक शाहिद असलम, युवा भाजपा नेता सुमित सैनी, शाहबाज सिद्दीकी, अमित सैनी, दिनेश सैनी, विकास गुप्ता, निशा सैनी प्रधान, सूरज सैनी, नरेश सैनी, परविंदर सैनी, डॉक्टर अमित, चिराग संगल, विकास सैनी व छोटू सैनी मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment