बिडोली।मेरठ करनाल हाईवे सिंगरा के निकट लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का आज शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के द्वारा फीता काटकर किया गया।
झिंझाना क्षेत्र के गांव सींगरा के निकट पेट्रोल पंप का शुभारंभ होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि झिंझाना से लगाकर बिडौली के यमुना पुल तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं था ।क्षेत्र के किसानों व अपने व्यवसाय पर जाने वाले व्यक्तियों को पेट्रोल या डीजल लेने के लिए चाहे तो 8 किलोमीटर चलकर झिंझाना जाना पड़ता था या फिर 12 किलोमीटर चलकर यमुना नदी के पार हरियाणा से डीजल या पेट्रोल लाना पड़ता था। या फिर गांव में अवैध रूप से बिक रहा डीज़ल या पेट्रोल मजबूरन लेना पड़ता था। पेट्रोल पंप खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप बिक रहे तेल पर भी अंकुश लग सकता है। पेट्रोल पंप के मालिक चौधरी वीरेंद्र सिंह सरोहा ने बताया की फिलहाल पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल इलेक्ट्रॉनिक की सुविधा उपलब्ध है लेकिन आने वाले कुछ समय के अंदर ही हम क्षेत्र वासियों को सीएनजी की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। शुभारंभ के मौके पर बीजेपी नेता बंटी तोमर,चौधरी इनाम, मोहित तोमर, इरफ़ान अल्वी, अमित बालियान, ओमबीर तोमर ग्राम प्रधान सिंगरा, नवनीत सिंगरा, यामीन प्रधान वेद खेड़ी , आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment