बिडौली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक का आयोजन गांव अजीजपुर में दूसरी और गांव बसी चुंधियारी में किया गया। जिसमें बसी चुंधियारी सईद खान को विधानसभा अध्यक्ष कैराना तथा मोहम्मद अंसार को ग्राम सचिव टपराना और चौदह लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
क्षेत्र गांव अजीजपुर में शुक्रवार देर शाम तोफीक के मकान पर दूसरी और गांव बसी चुंधियारी में मुकर्रम खान के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की मीटिंग आयोजन किया गया। जिसमे वाजिद अली ग्राम महासचिव तथा जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम की अध्यक्षता में सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया। बैठक में तौफीक,अदनान,कैफ,साकिब,हमजा,सावेज, मुबस्सीर, अदनान तथा दूसरी और गांव बसी चुंधियारी में,यासीन,मुसरफ,वासिब, सलीम, आमिल खान,वासे खान,नोसाद, सईद, आदि ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा। पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, ग्राम महासचिव मोहम्मद अशरफ,डॉक्टर बरकत खान, डॉक्टर शेर खान, रियाज़ खान जिला सचिव शामली,फिरोज खान ग्राम अध्यक्ष,समसेर आदि ने नवनियुक्त सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चलाएंगे। और पार्टी को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने का काम करेंगे। मीटिंग में,मोहम्मद नफीस, इरशाद ग्राम महासचिव,हकीमुदिन, आमिर हाफिज,पप्पू ठेकेदार, आबिद,शाहिद,जाबिर आदि लोग मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment