बिडोली झिंझाना: थाना भवन में एमआईएम पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता हाफिज मोहम्मद इनाम द्वारा की गई।हाफिज इनाम ने बताया कि थाना भवन कस्बा में एमआईएम पार्टी की एक मीटिंग का शनिवार को मौलाना शहजाद के आवास पर आयोजन किया गया
जिसमें कस्बे के मौलाना शहज़ाद ने एसडीपीआई
पार्टी को छोड़कर अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ एमआईएम पार्टी का दामन थामा है। जिससे पार्टी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। शामली जिलाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने मौलाना शहजाद को पार्टी जॉइन कराकर कस्बा थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया व उनके साथ मौलाना तस्लीम को नगर अध्यक्ष थाना भवन तथा जीशान को ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया वही जिलाध्यक्ष हाफिज इनाम ने बताया आज मीटिंग में आगामी
विधानसभा व जिला पंचायत चुनाव के लिए हाईकमान के आदेश पर जनपद शामली में पार्टी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी में जोड़ा जा रहा ताकि आगामी चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे और पार्टी को जिला शामली में मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके। इस मौके पर ऊन ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष डॉ शेरखान, डॉ बरकतुल्लाह, जिलाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादिर सिद्दीकी, शौकीन भाई ग्राम अध्यक्ष, करि मोहम्मद मनव्वर,मोलाना अशरफ,मुबीन राणा, नुसरत,मोलाना मोहम्मद अली,रियासत, कारी अरशद,रहमान,दिलशाद,मुबाशिर, रिजवान, नाजिम, कलीम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा व जिला पंचायत चुनाव के लिए हाईकमान के आदेश पर जनपद शामली में पार्टी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी में जोड़ा जा रहा ताकि आगामी चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे और पार्टी को जिला शामली में मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके। इस मौके पर ऊन ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष डॉ शेरखान, डॉ बरकतुल्लाह, जिलाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादिर सिद्दीकी, शौकीन भाई ग्राम अध्यक्ष, करि मोहम्मद मनव्वर,मोलाना अशरफ,मुबीन राणा, नुसरत,मोलाना मोहम्मद अली,रियासत, कारी अरशद,रहमान,दिलशाद,मुबाशिर, रिजवान, नाजिम, कलीम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment