Featured Posts

कल शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार, मतदान समाप्ति तक शराब ठेके भी रहेंगे बंद

दूसरे क्षेत्रों के मतदाताओं को भी छोड़ना पड़ेगा जिला, मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगे शराब ठेके

सोनीपत। पिछले करीब 26 दिनों से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार जाेरों पर है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 3 अक्तूबर शाम 6 बजे के बाद चुनाव लड़ रहा कोई भी प्रत्याशी व पार्टी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा। वहीं, मतदान समाप्ति तक जिले में शराब के ठेके भी बंद रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि 5 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-126 व 130 के अनुसार मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद होना अनिवार्य है। तीन अक्तूबर को शाम 6 बजे के बाद कोई भी ऐसा व्यक्ति उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकता, जिसका वोट उस विधानसभा क्षेत्र में न हो। उसे हर हाल में विधानसभा क्षेत्र छोड़ना होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन या पुलिस को जिला क्षेत्र से बाहर का कोई व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने की आशंका से संदेहास्पद स्थिति में नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन या पुलिस को जिला क्षेत्र से बाहर का कोई व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने की आशंका से संदेहास्पद स्थिति में नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment