कैराना। सावन महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के कांग्रेसियों ने शिविर लगाकर शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया।शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी शामली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सावन महाशिवरात्रि के अवसर पर कस्बे के शामली रोड स्थित अंबा पैलेस में हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आ रहे भगवान शिव भक्तों का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेसियों ने शिव भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में शिव भक्तों को भोजन कराया गया। जिला महासचिव शामली शमशीर गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में शिविर शिव भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में जिला महासचिव शमशीर खान, कांधला ब्लॉक अध्यक्ष राज प्रताप सिंह, कैराना नगर अध्यक्ष जावेद ने शिवभक्तों की सेवा की और उनके भोजन की व्यवस्था की, जिससे समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम हुई और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इमरान अब्बास
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment