👉 नवोदय विद्यालय जो कि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी जी के संसदीय कार्यकाल में बनकर के 2022 में तैयार हो गया था जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी द्वारा किया गया। मा० सांसद को यही जानकारी नहीं है कि नवोदय विद्यालय पिछले 2 साल से जनपद शामली में संचालित है।
👉 केंद्रीय विद्यालय शामली, जिसकी मांग पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी ने अपने कार्यकाल दौरान रखी थी, उक्त का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया और जिसके लिए नवीन ज़िला मुख्यालय शामली में ज़मीन भी चिन्हित कर ली गई और अस्थायी रूप से क्लास का संचालन करने के लिए विवि इंटर कॉलेज के कुछ कमरों का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया। नियम अनुसार जब तक केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार होती तब तक अस्थायी रूप से क्लास का संचालन करना होता है।नए विकास कार्य के मुद्दे उठाना सराहनीय होता है नाकी दूसरो द्वारा किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेना।
#विधायकदर्पण
8010884848
No comments:
Post a Comment