कैराना। कैराना लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद इकरा हासन ने संसद में महिलाओं के लिए गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं कॉलेजों में बीएड व एलएलबी कोर्स शुरू कराये जाने की मांग की है। वहीं बेहतर शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान के तहत धनराशि दिए जाने की मांग की है।गुरुवार को कैराना लोकसभा से सपा की नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन ने संसद में बेहतर शिक्षा के मुद्दो पर बोलते हुए मोदी सरकार से गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय व गर्ल्स हॉस्टल बनवाए जाने की मांग की है। उन्होंने संसद के अंदर बोलते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र कैराना में विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज में बीएड व एलएलबी जैसे कोर्स शुरू किए जाने चाहिए। जिनसे युवा और महिलाए अपने रोजगार खुद ढूंढ सकें। जनपद शामली के कैराना और में और सहारनपुर के नकुड में गर्ल्स डिग्गी कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल खोले जाएं। जनपद शामली में नया केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाने की मांग करती हूँ। इसके अलावा मां मा शाकुंबरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर को अपना कैंपस और विभिन्न प्रकार के कोर्स चलाने के लिए विशेष पैकेज प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिए जानी मांग करती हूँ। उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा मित्रों का समायोजन अध्यापकों के पदो पर किया जाए, ताकि प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षको की कमी को दूर किया जा सकें।गुलवेज़/ इमरान , विधायक दर्पण न्यूज, कैराना, शामली उत्तर प्रदेश
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment