Featured Posts

दक्षिणी राजस्थान का जलियावाला बाग कहे जाने वाले मानगढ धाम पर आदिवासी समाज का सांसकृतिक कार्यक्रम का महासम्मेलन हुआ आयोजन उठी पृथकभील प्रदेश बनाने की मांग


आयोजन मे महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यो से लाखो लोगो ने कार्यक्रम मे भाग लिया. कई वक्ताओ ने सामाजिक उत्थान के साथ साथ भील प्रदेश बनाने की मांग को पुर जोरशोर से उठाया .भवरलाल परमार ने कहा आजादी के बाद आदिवासियो को चार राज्यो मे बाँट दिया जिससे आदिवासी बंट गया और सरकारो ने जमकर हमारा शोषण किया जिससे हमारा अब तक विकास नही हो पाया अब हम सभी राज्य एक होकर भील प्रदेश लेकर रहेंगे हम चार राज्यो के 49 जिलो को मिलाकर प्रथक भील राज भील प्रदेश कि मांग करते है

भील प्रदेश ही नही गोडवाडा जैसे अन्य प्रदेश कि भी मांग रहेगी . राजकुमार रोत ने कहा शिक्षा मंत्री दिलावर जी ने माँफी उनके नेताओ के दबाव मे मांगी है हम मांफी नही उनसे इस्तीफ़ा चाहते है  भवरलाल परमार ने कहा हम आदिवासी हिन्दु नही है हमे जबरन हिन्दु बनाया जाता है हम अलग आदिवासी धर्म कौड कि मांग करते है . हमारी संस्कृती रिती रिवाज किसी भी धर्म मे समाहित नही होते हम धर्म पुर्वी समाज है भगवान और धर्म बाद मे आए इससे पहले हम आदिवासी इस प्रथ्वी पर प्रथम मूल निवासी थे और रहेंगे . मणिपुर की तर्ज पर सरकारे आदिवासीयो को आदिवासियो से लडवाने की साजिशे

कर रही है हम उन्हे सफल नही होने देगे हम धर्म के लिए नही स्वाभीमान जल जंगल जमीन के हक के लिए लड रहे है।  बाँसवाडा पावर प्रोजेक्ट और स्वर्ण भण्डारो के नाम से आदिवासीयो को विस्थापित करने का जो षडयंत्र सरकारे एवं कुछ समाज के लालची लोग कर रहे है उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा .एवं जनता खुलकर विरोध करेगी . आदिवासी परिवार के चिन्तक भवर लाल परमार और सांसद राज कुमार रोत ने कहा आदिवासी परिवार मे जो गद्दार पार्टियों को तोडने का काम कर रहे है

समय आ गया है उन्हे कन्धे देने वाले चार लोग भी नसीब नही होगे .भारत आदिवासी पार्टी के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल . डूगरपुर बाँसवाडा सांसद राजकुमार रोत . सिरोही आबु पिण्डवाडा पूर्व BAP विधायक उम्मीदवार मेघराज गरासिया .नानुलाल बुनकर सहित कई राज्यो से सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए . राजकुमार रोत एवं भवरलाल परमार ने लाखो लोगो से सख्त आव्हान किया की कोई भी व्यक्ति किसी के साथ जाति या धर्म के नाम पर भेदभाव . छुआछुत एव गेर बराबरी नही करेगा . सबके साथ समान व्यवहार करेगा जो ऐसा करेगा  आदिवासी परिवार उसका खुलकर विरोध करेगा .और उस समुदाय से कोई संबद्ध नही रखेगा और हम मनुष्य मनुष्य सब एक है हम प्रकृति मे विश्वास करते है .

कार्यक्रम मे OBC गुर्जर क्षत्रीय एससी मुस्लीम समाज के भारी तादाद मे कई विचारको ने उपस्थित होकर भील प्रदेश पृथक राज्य के लिए अपना अपना सर्मथन दिया . कहा भारत आदिवासी पार्टी को अन्य राजनीतिक पार्टिया बदनाम करने का षडयंत्र कर रही है उन्हे हमारे कई विधायक सांसद बनाकर जयपुर दिल्ली भेजकर हमारे हक अधिकार लेकर उन्हे करारा जबाव दिया जाएगा.

इस अवसरपर नानुलाल बुनकर ने भी अपने वक्तव्य मे कहा हम SC समाज पुर्ण ST का ही अंग है हमे कमजोर करने के लिए षडयंत्र से विभाजीत किया गया हमारा समाज इतिहास को जान चुका है  हम इस लडाई को हमेशा साथ रहकर लडेगे साथही SC समाज के विकास एवं संरक्षण की भी अपिल की . ब्युरो रिपोर्ट . R L यादव BSW

#vidhayakdarpan 

8010884848

No comments:

Post a Comment