Featured Posts

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अब्दुल हफीज कैराना व वरिष्ठ नेता श्री जमालुद्दीन खुर्गान की मृत्यु पर शोक संदेश उनके पुत्र महताब व नईम अहमद के नाम भेजा है जिसको कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली अखलाक प्रधान व जिला महासचिव शमशीर खान द्वारा दोनो नेताओ के घर जा कर उन के बेटो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खेद प्रकट का संदेश दिया गयाजिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने आश्वासन दिया की जिला कांग्रेस कमेटी शामली दोनों के परिवारों के साथ हर सुख दुख में सदैव खड़ी रहेगी शमशीर खान जिला महासचिव ने कहा दोनों नेताओं के जाने  से जिला कांग्रेस कमेटी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है दोनों ही कांग्रेस के वफादार और सच्चे सिपाही थे हम कभी इस नुकसान की भरपाई  नहीं कर सकते मगर शायद ईश्वर की यही इच्छा थी इसलिए दोनों नेताओं को दिल से खिराजे अकीदत पेश करता हु शोक पत्र देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महासचिव शमशीर खान मुस्तकीम ममल्लाह मुनसाद साबिर अलीम आदि भी मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट 
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment