अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर जम्मू कश्मीर के कठवा जिले में हुए हमारी सेना पर कायराना हमले में शहिद हुए हमारे पांच जवानों की शहादत पर शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने कैराना में केनरा बैंक की बराबर वाली गली में स्थित हरिजनो के मंदिर में स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर सभी शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
वह कुछ दूर कैंडल मार्च निकालकर कथित कायराना हमले की घोर निंदा की इस कैंडल शोक सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महासचिव शमशीर खान जिला कोषाध्यक्ष इब्राहिम सिद्दीकी अनिल जाटव विवेक कश्यप इंतजार बागबान मुंसाद रवि कश्यप तौसीफ सिद्दीकी अलीम जुनैद हेमरोज़ वतन सिंह साबिर रामपाल अजय पाल आदि शामिल रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
वह कुछ दूर कैंडल मार्च निकालकर कथित कायराना हमले की घोर निंदा की इस कैंडल शोक सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महासचिव शमशीर खान जिला कोषाध्यक्ष इब्राहिम सिद्दीकी अनिल जाटव विवेक कश्यप इंतजार बागबान मुंसाद रवि कश्यप तौसीफ सिद्दीकी अलीम जुनैद हेमरोज़ वतन सिंह साबिर रामपाल अजय पाल आदि शामिल रहे। विधायक दर्पण न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment