Featured Posts

दिलचस्प है इस सीट का इतिहास यहां होगा रोमांचक मुकाबला, एक ही सीट पर गठबंधन के दो प्रत्याशी एक साइकिल तो दूसरा नल

कांधला, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कस्बे की राजनीति में हलचल मची हुई है एक तरफ मरहूम मिया फेजुल इस्लाम पुत्र मिया नजमूल इस्लाम तो दूसरी तरफ मिर्जा बाबू फैसल बेग
मरहूम मिया फेजुल इस्लाम का इतिहास देखा जाए तो कस्बे के गरीब मजलूम बेसहारा लोगो की हमेशा मदद करना व बे घरों को घर देना गरीब लड़कियो की शादी कराना उनका इतिहास रहा है । और अब उनके बाद उनके पुत्र नजमूल इस्लाम उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे है।
बात की जाए पूर्व नगर निकाय चुनाव की चल रही तैयारियों को लेकर कस्बे के सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यालय खोल और कार्यालय पर भीड़ जुटाना, नाश्ता पानी कराना और बड़े बड़े होडिंग लगाकर प्रचार करना चल रहा था
जरा सी चुनाव की तारीख हटते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालय बंद कर वहा से दरी चादर कुर्सियां हटा कर अपने-अपने घरों में कैद हो गए, लेकिन तभी से नज़रुल इस्लाम के बने कार्यालय पर लगातार सैकड़ो गरीब परिवार का खाना  नजमूल इस्लाम के आवास पर बने उनके कार्यालय पर खिलाया जाता रहा है । वही दूसरी और देखा जाए
 पूर्व में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां कर रहे बाबू फैसल ने भी अपना कार्यालय बनाया था कस्बे के गरीब परिवारों का हमदर्द कस्बे के लिए प्रमुख समाजसेवी बनने की कोशिश की लेकिन जरा सी चुनाव की तारीख हटते ही बाबू फैसल भी दुम दबा कर अपने घरों में कैद हो गए थे बात की जाए 2023 के नगर निकाय चुनाव की 
कस्बे की नगर पालिका की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए सपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था वही 5 दिन पूर्व में ही कांग्रेस का दामन छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है । बाबू फैसल को नल का सिंबल मिलने से नाराज कस्बे के राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और इस बार राष्ट्रीय लोक दल के सिंबल नल पर अपनी किस्मत अजमा रहे है बाबू फैसल तो वही नजमूल इस्लाम भी इस बार समाजवादी पार्टी के सिंबल साइकिल पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। *सादिक सिद्दीक़ी कांधला*✍🏻

@Vidhayak Darpan
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment