आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने सैक्टर स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया। जिसमेें बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ने व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कैराना नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित भारत बैंकट हॉल में बहुजन समाज पार्टी के सैक्टर स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित किया गया। कैडर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व एमएलसी डॉ मेघराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालने जैसे वादे किए थे। जो खोखले साबित हुए। प्रतिदिन देशवासी महंगाई की मार झेल रहें हैं। सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों सरकार की अव्यवस्थाओ के कारण कोरोना से ना जाने कितने लोगों की मौते हो गई। लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। कोरोना से किसी मजहब जाति का व्यक्ति नहीं बच सका। उन्होंने भाजपा सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए। हाथरस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बलात्कार पीड़िता के शव को रात्रि में जलाने का काम किया गया। मामले में यूपी के अधिकारी बेनकाब हुए हैं। भाजपा केवल हिंदू मुस्लिमों के बीच खाई पैदा कर चुनाव जीती थी। अब विकास कार्यों की बजाय जिलों व स्टेशनों के नाम बदले जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि सभी पार्टियों की सरकारों में सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। कैडर कैंप के दौरान उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों व बसपा कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में प्लानिंग के तहत जुटने का आह्वान किया।
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment