Featured Posts

यदि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बिना हेल्पर के मतदान होता तो जीत संयुक्त प्रत्याशी की होती है


आज जनपद शामली की जिला योजना समिति निर्वाचन 2021 के लिए मतदान कलेक्ट्रेट शामली में हुआ मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक शाम था मतगणना 3:00 बजे के पश्चात हुई मतगणना में समाजवादी राष्ट्रीय लोक दल व एचडी पी आई समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी तीतरवाड़ा सामान्य सीट पर विजय रहे एवं सामान्य सीट पर ही अरविंद कुमार व परवेज अली 9-9 वोट लेकर अपने समकक्ष प्रत्याशियों के बराबर रहे बाद में गोली द्वारा फरजाना और डोली विजयी रही अनुसूचित जाति सीट पर बबली पिछड़ा,  पुरुष सीट पर अनिल कुमार पिछड़ा , महिला सीट पर नीरज सैनी विजय रही , इस चुनाव में महत्वपूर्ण बात यह रही के किसी भी जिला पंचायत सदस्य को प्रशासन द्वारा हेल्पर जारी नहीं किया गया था इसका परिणाम यह रहा 6 सीटों पर हुए मतदान में सत्ता पक्ष द्वारा स्पष्ट जीत हासिल की गई एवं एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी एसडीपीआई समर्थित प्रत्याशी एक सीट पर विजयी रहे एवं 2 सीटों पर बराबर मत प्राप्त किए जबकि प्रशासन द्वारा दो तीन प्रत्याशियों के मतदान में पक्षपात पूर्ण मतदान कराया इससे सिद्ध होता है कि यदि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बिना हेल्पर के मतदान होता तो जीत संयुक्त प्रत्याशी की होती है |

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment