आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो एवं कार्य कर्ताओ द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी की अध्यक्षता मे कांग्रेस कार्यालय पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक, भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के रूप मे बड़े हर्षोल्लास से मनायी ।इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियो द्वारा उनको शत शत नमन करते हुए विचार व्यक्त किए ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनुज गौतम, डॉ राजीव कुमार वशिष्ठ जिला प्रवक्ता कांग्रेस ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रख्यात शिक्षा विद महान दार्शनिक के जन्म को देश शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है ।
डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म मद्रास के चित्तूर जिले के तिरूतननी ग्राम के एक ब्राह्मण परिवार मे 5 सितम्बर 1888 मे हुआ था ।डॉक्टर राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे ।उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दीपक सैनी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन अपनी बुद्धि से व्याख्याओ , अभिव्यक्तियो व ज्ञान से विद्यार्थीयो को मंत्रमुग्ध कर देते थे ।वह जिस विषय को भी पढाते थे ।पहले उसका स्वयं गहन अध्ययन करते थे ।गम्भीर विषय को भी वह अपनी शैली से सरल रोचक और प्रिय बना देते थे ।आज हम इन महान व्यक्तित्व के जन्म दिवस को हम सब शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है ।इस अवसर पर दीपक सैनी जिला अध्यक्ष शामली कांग्रेस डाॅ चैनसिंह पुण्डीर जिला महासचिव
प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, अनुज गोतम शहर अध्यक्ष धीरज उपाध्याय राजेश कश्यप, शेखर पाल , श्री सुरेंद्र सरोहा, महावीर सैनी, श्रीमती मुनेश देवी जिला उपाध्यक्ष , रिजवान आलम रामशरन नामदेव राहुल शमाॅ जिला सचिव सोरभ सैनी युवा सुमित कश्यप रामपाल पांचाल कांग्रेस आदि पदाधिकारी कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष!!
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment