Featured Posts

उत्तर प्रदेश भदोही : गांव और ज़िले के विकास हेतु हर गांव में जन संपर्क केंद्र ज़रूरी


गांव ज़िले का विकास तभी सम्भव है जब सरकार सारी सुविधा जनता तक पहुंचे आधी जनता को पता हीं नहीं चल पता  की सरकार द्वरा क्या योजना हमारे लिए आयी है । गांव की आधी जनता राशन कार्ड, आधार कार्ड,बोटिंग कार्ड, पैन्शन, और आवास के चक्कर में दलालों से लूट रही हैं छोटी छोटी समस्या से परेशान हो कर दोड़ रहें हैं । उनका शोषण हो रहा है  पर ग्राम प्रधान, विधायक, संसद कोई आप की मदद नहीं करता क्यो की चुनाव के बाद फिर आप से अगले चुनाव में मिलतें हैं । आप फिर मीठी मीठी बातों में आकर  फिर उन्ही का चुनाव कर बैठते हैं ।ऐसे लोगों जाति समाज़ और परिवार के हमदर्द नहीं हो सकतें ,ऐसे लोगों का सार्वजनिक प्रतिकार और बहिस्कार करना चाहिए ,गांव ज़िले के विकास के लिए जागरूप होना जरूरी है ताकि कोई गुमराह न कर सके इसलिए जन समपर्क केंद्र हर ग्राम पंचायत मे विकास के लिए जरूरी है।रमाशंकर दुबे समाज सेवक

@Vidhayak Darpan News

801088484

7599250450

No comments:

Post a Comment