स्योहारा* : वार्ड नंबर 25 सभासद भाजपा अनुराधा रानी , नीटू जोशी स्योहारा बिजनौर माननीय प्रधानमंत्री जी के 71 वे जन्मदिन पर भाजपा सभासद एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
और गरीबों को दाल और चावल गेहूं वितरण कराएं और सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और सरकारी अस्पताल पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने पर भी जोर दिया।
इस प्रोग्राम के अवसर पर मुकेश रस्तोगी बदर खान, शशांकविश्नोई, मनोज भटनागर, अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, डॉ विनित देवरा, अनिल जैन, संदीप जैन, अकरम अली, बब्बू और शैलेंद्र, विष्णु रस्तोगी, रवि भटनागर, सुरेश तोमर, सुरेंद्र जोशी, अविनाश जोशी आदि मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज़ स्योहारा, बिजनोंर उत्तरप्रदेश से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली अली की रिपोर्ट
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment