Featured Posts

जनता ने दिया मौका तो करूँगा पंचायत का विकास।


मुज़फ्फरपुर पंचायत चुनाव के आहट सुनाई देने के बाद जिले के सभी पंचायत के संभावित उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में लग गए हैं। इस बार पंचायत चुनाव में देखना दिलचस्प होगा की जनता किस मुद्दे पर वोट करती है कितने लोग बर्तमान प्रतिनिधि को मौका देते हैं तो कितने लोग नए चेहरे पर विस्वास करते हैं। इन सभी मुद्दों को जानने के लिए जब समझो भारत  न्यूज की टीम कुढ़नी प्रखंड के महंथ मनियारी पंचायत पहुची और जनता से जानने की कोशिश की की इस बार जनता किसी आधार पर पंचायत चुनाव में वोट करेगी तो लोगो ने एक साथ विकास का मुद्दा उठाया और महंथ मनियारी पंचायत की जनता ने कहा कि इस बार जो विकास करने योग्य उम्मीदवार होगा उसी को जनता वोट करेगी।

जब टीम ने महंथ मनियारी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी प्रमोद कुमार शर्मा से बात की तो सबसे पहले उन्होंने कहा कि पंचायत के जनता ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जनता ही प्रत्याशी घोषित करती है और जनता ने ही मुझे प्रत्याशी बनाया है और मैं शुरू से ही जनता के बीच रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य विकास है इस मौके पर उन्होंने महंथ मनियारी पंचायत के जनता को कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो मैं पूरे पंचायत का चहुओर विकास करूँगा। मुखिया प्रत्याशी प्रमोद कुमार शर्मा ,ग्राम पंचायत राज महंथ मनियारी। निवेदक।अनुराधा देवी,पूर्ब मुखिया ,महन्थ मनियारी पंचायत। मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment