शामली समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद शामली की मासिक मीटिंग मौहल्ला बनखंडी मे सेंट एम डी पब्लिक स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता विनोद सैन वह संचालन विकास रुहेला ने किया , मीटिंग को जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मीटिंग सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप के निर्देश पर पूरे प्रदेश में हो रही है
हर माह की 20 तारीख को सभी विधान सभा मे,9 तरीक को जिलाकार्यकारणी की जबकि 30 तरीक को ब्लॉक स्तर पर हर माह कार्यकर्तायों की मीटिंग निश्चित हुई गई , सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने आज थानाभवन विधान सभा अध्यक्ष के पद पर सुभाष चंद सैन को नामित किया उपाध्यक्ष पद पर सुभाष कश्यप, जबकि रणबीर कश्यप, प्रमोद पंचाल को सदस्य बनाया गया , आज बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग पार्टी में शामिल हुए ,
सतीश चौहान निवासी जगतपुर कैराना को विधान सभा कैराना का प्रभारी नियुक्त किया , वह बिजेंद्र गुज्जर निवासी कंडेला को ऊन ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया , जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि 2022 में पिछड़े वर्ग के लोग परिवर्तन करने जा रहे है और माननीय अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे, वर्तमान भाजपा सरकार ने सिर्फ पिछडो का वोट लिया है सम्मान देने का काम नही किया आज मध्यम वर्ग को न्याय नही मिल रहा
महंगाई की मार झेल रहे है , गरीब तबके को अपनी जीविका चलाने में परेशान है , बेरोजगारी बढ़ गयी है रिश्र्वत खोरी बढ़ी है इस अवसर पर बिजेंद्र उपाध्याय प्रमोद पांचाल, जिला उपाध्यक्ष भूपसिंह सैनी, सुरेश कश्यप सुभाष चंद सैन , अरविंद कश्यप, सतीश गुज्जर, बिजेन्दर चौहान ज्ञानेश पाल, रवि कश्यप ,गुलबहार, सलीम ,देवेंद्र उपाध्याय, विनोद सैन मांगा पाल, बनारसी प्रजापत, मुन्ना विपिन पुंडीर जोगी, रणबीर कश्यप ,इंदरपाल, मनीष प्रजापत, बंटी कुमार, सुरजन सिंह ,आदि
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment