🌐 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण” के लिए विशेष ब्लॉग रिपोर्ट
📍 बिडौली, झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)
✍️ पत्रकार शाकिर आलम की कलम से
शामली जनपद के राजनीतिक गलियारों में उस समय नई हलचल देखने को मिली जब सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी करते हुए गांव बिडौली सादात निवासी शबाब आलम को जिला पंचायत वार्ड नंबर 7, शामली से आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया।
यह घोषणा लखनऊ में आयोजित SDPI उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री निज़ामुद्दीन खान ने की। इस अहम बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री अब्दुल सत्तार साहब विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में बनी चुनावी रणनीति
बैठक के दौरान संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान की प्रगति, और आगामी जिला पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा —
“SDPI जनता के असली मुद्दों को लेकर संघर्षरत है, और आने वाले चुनाव में 100 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी।”
पार्टी ने बताया कि यह दूसरी सूची 14 प्रत्याशियों की है, जबकि पहली सूची में पहले ही 10 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं।
शबाब आलम की उम्मीदवारी पर क्षेत्र में उमड़ा उत्साह
वार्ड-7 से शबाब आलम का नाम घोषित होने के साथ ही गांव बिडौली सादात और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे “नयी उम्मीद और नई दिशा” का प्रतीक बताया।शबाब आलम लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे —हारून साहिल (प्रदेश उपाध्यक्ष), महेंद्र सिंह, रिफाकत अली, मोहम्मद नदीम (प्रदेश महासचिव), सरवर अली, शुऐब हसन, एडवोकेट मसरूफ कमाल (प्रदेश सचिव), हारून चौधरी, मोहम्मद फुरकान खान, अता मोहम्मद, इमरान तोमर, अकरम ख़ान समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत किया जाएगा तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा, जिससे संगठन की पकड़ और गहरी हो सके।
📢
संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण”
राजनीति की सच्ची आवाज़, जनता की नब्ज़ पर नज़र।
📰
📍 रिपोर्ट: शाकिर आलम, बिडौली (झिंझाना), जिला शामली
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan #SDPI #Shamli #DistrictPanchayatElection2026 #ShababAlam
No comments:
Post a Comment