Featured Posts

नोमान की शहादत पर उमड़ा संवेदनाओं का सैलाब: एआईएमआईएम प्रदेश सचिव ने परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

— फ़रमान के इलाज को लेकर परिवार ने सरकार से लगाई गुहार

झिंझाना/बिड़ौली, शामली।
दिल्ली में हुए भयावह बम ब्लास्ट में कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शाह मुबारिक के निवासी नोमान सैफी की मौत ने पूरे क्षेत्र को ग़मगीन कर दिया है। सोमवार की देर शाम हुई घटना के बाद से ही नोमान के घर पर संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) पार्टी के प्रदेश सचिव हाफिज मोहम्मद इनाम भी परिजनों से मिलने पहुंचे और दुःख व्यक्त किया।

परिवार का दर्द: “नोमान ही था सहारा…”

नोमान के पिता ने बताया कि परिवार की आर्थिक बागडोर नोमान ही संभाल रहा था। बड़े बेटे फरमान ने करीब ढाई वर्ष पहले मेन बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी, जिससे परिवार सही चल रहा था, लेकिन आठ माह पूर्व फरमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जांच में पता चला कि फरमान के शरीर में बचपन से ही सिर्फ एक किडनी है और वह भी खराब हो रही है। तब से उसका दिल्ली में उपचार चल रहा है।

बीमारी के चलते फरमान दुकान नहीं संभाल पा रहा था, इसलिए नोमान ने जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली थी। लेकिन दिल्ली बम ब्लास्ट में उसकी मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया। अब परिवार को फरमान के इलाज और भविष्य की चिंता सताने लगी है

राजनीतिक हस्तियों का आगमन

AIMIM प्रदेश सचिव के साथ जिला सचिव रियाज़ खान, ग्राम अध्यक्ष अशरफ अली और तौफीक भी मौजूद रहे। सभी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

परिजनों की अपील: “सरकार फ़रमान के इलाज में मदद करे”

नोमान के परिजनों ने सरकार से खास अपील की है कि अब घर का एकमात्र सहारा फरमान है। उसकी बिगड़ती सेहत और महंगे उपचार को देखते हुए परिवार सरकारी मदद की उम्मीद कर रहा है।

समाज में शोक की लहर

नोमान की मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा कस्बा शोक में डूबा हुआ है। लोग उसे एक मेहनती, जिम्मेदार और परिवार के प्रति समर्पित युवा के रूप में याद कर रहे हैं।


📰 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका “विधायक दर्पण”
✍️ झिंझाना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment