— ‘विधायक दर्पण’ के लिए शाकिर अली की विशेष रिपोर्ट
झिंझाना। बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के आते ही पूरे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल बेहद उत्साहपूर्ण हो गया। एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय ने समर्थकों में जोश भर दिया है। इसी खुशी को साझा करने के लिए किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी के प्रतिष्ठान/आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। सुबह से ही बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी रहा।
🎉 एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर झिंझाना में खुशी की लहर
जैसे ही आधिकारिक परिणाम आए, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई और सभी ने एनडीए सरकार से विकास की नई उम्मीदें जताईं। समर्थकों ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मजबूत नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। माहौल में जीत की गूंज लगातार सुनाई देती रही।
🗳️ “2027 और 2045 तक सरकारें भाजपा की ही होंगी”—बंटी चौधरी
बंटी चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता पर भरोसा जताया है। उनके अनुसार—“यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत, जनता के विश्वास और केंद्र–राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है। 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। 2045 तक केंद्र व राज्यों में एनडीए की सरकार रहेगी।”
👥 कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
जश्न के दौरान कई प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिनमें—
- डॉ. धीरेंद्र चौधरी
- निशांत पाल
- मोहित कुमार
- मोनू तोमर आमवाली
- जितेंद्र चौधरी
- डॉ. रोहित तोमर
- पुरन कश्यप
आदि शामिल रहे।
🌱 जश्न के साथ विकास की उम्मीदें
समर्थकों ने उम्मीद जताई कि इस जीत के बाद बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में विकास की नई रफ्तार देखने को मिलेगी। स्थानीय स्तर पर भी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं के विस्तार और बेहतर शासन व्यवस्था की आस लगाए हुए हैं।📌 विशेष रिपोर्ट
“विधायक दर्पण” — संपूर्ण राजनीतिक समाचार पत्रिका
✍️ रिपोर्टर: शाकिर अली
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📩 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment