Featured Posts

छुटमलपुर पालिकाध्यक्ष शमा परवीन व कांग्रेस नेत्री डॉ. शाजिया नाज़ का संयुक्त पत्रकार महासभा कार्यालय पर भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। जनपद सहारनपुर की नगर पंचायत छुटमलपुर की वर्तमान पालिका अध्यक्ष शमा परवीन एवं कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर डॉ. शाजिया नाज़ एडवोकेट मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ संयुक्त पत्रकार महासभा के मुख्य कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचीं। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद से उनकी शिष्टाचार भेंट हुई। मुलाकात के दौरान दोनों अतिथियों सहित उनके सहयोगियों का संगठन के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यालय परिसर में गर्मजोशी और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

शमा परवीन ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, जो हर परिस्थिति में जनता की सच्चाई को सामने लाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सत्य और निष्पक्षता के मार्ग पर चलकर गरीब, मजबूर और वंचित तबके की आवाज़ बनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर वह सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग करेंगी।

वहीं, डॉ. शाजिया नाज़ एडवोकेट ने संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि महासभा पत्रकार हितों की रक्षा में जो भूमिका निभा रही है, वह सराहनीय है और इसी तरह संगठन लगातार मज़बूती से आगे बढ़े, यही उनकी कामना है।

इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलवेज़ आलम (कैराना), राष्ट्रीय संरक्षक रोहित दिलावर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोनू कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. शाहनवाज, राष्ट्रीय सचिव शीबा खान, मंडल प्रभारी सहारनपुर मोहम्मद असलम, तथा मुजफ्फरनगर संगठन मंत्री सपीक राजपूत सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

मुलाकात को लेकर उपस्थित पत्रकारों व पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल रहा। सभी ने इसे पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक भेंट बताया। कार्यालय में हुई यह मुलाकात आपसी संवाद, सहयोग और संगठन की एकता की मिसाल बन गई।
#vidhayakdarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment