शामली।
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने अपने शामली दौरे के दौरान कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव, बिहार में वोट चोरी विवाद, किसानों की समस्याओं और जीएसटी सुधार जैसे विषयों पर बयान दिए।
🗳️ उपराष्ट्रपति चुनाव पर विश्वास
जयंत सिंह ने कहा कि –
“उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की विजय निश्चित है। विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं और वे एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे।”
⚖️ बिहार वोट चोरी विवाद पर निशाना
बिहार में वोट चोरी के विपक्षी आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि –
“विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है। चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया पहले से चली आ रही है। कई लोग गांव से शहर चले जाते हैं, जिससे उनकी वोटिंग दो जगह दर्ज हो जाती है। लोग प्रधानी चुनाव तक के लिए गांव लौटकर वोट डालते हैं। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होंगे।”
🚜 किसानों और जीएसटी सुधार पर बयान
सरकार द्वारा जीएसटी सरलीकरण पर उन्होंने कहा –“किसानों को इसका सीधा फायदा होगा। पहले जो ट्रैक्टर और कृषि यंत्र महंगे दामों पर मिलते थे, अब उन पर राहत मिलेगी। किसान सरकार के हर फैसले पर नजर रखते हैं और यह सुधार उनके हित में है।”
🌾 गन्ना मूल्य और किसानों का सवाल
किसानों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि –“गन्ना मूल्य बढ़ाना राज्य सरकार का काम है। मैं राज्य सरकार का प्रतिनिधि नहीं हूं, लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर हूं। मेरी बंदिशें किसानों के लिए नहीं हैं, बल्कि नैतिक तौर पर उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है।”
🏟️ खेल को बढ़ावा देने की पहल
जनपद शामली के कनियांन गांव में चौधरी जयंत सिंह ने अपनी राज्यसभा निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि देकर खिलाड़ियों के लिए तीन खेल मैदानों का निर्माण कराया। अपने इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वह शामली पहुंचे।
📌
“विधायक दर्पण” संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका के लिएशामली (उत्तर प्रदेश) से जिला ब्यूरो चीफ – शौकीन सिद्दीकी
🎥 कैमरामैन – रामकुमार चौहान की खास रिपोर्ट
👉 #vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment