शामली। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आज दिनांक 18 सितंबर 2025, गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेंद्र निर्वाल, विधान परिषद सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी द्वारा शामली नगर के हनुमान धाम में उनकी जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
मोदी जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक
उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन “सेवा और समर्पण का पर्याय” है। उन्होंने भारत की संस्कृति और विचारधारा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य किया है। विगत 11 वर्षों में उनकी नीतियों और उपलब्धियों ने भारत को नई पहचान और विश्व में सम्मान दिलाया है।'सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ
इस अवसर पर तेजेंद्र निर्वाल ने जानकारी दी कि मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से महात्मा गांधी जी की जयंती तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा। इस दौरान सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आंदोलन और राष्ट्र उत्थान से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यकर्ताओं को मिली प्रेरणा
विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी के सेवाभावी जीवन को समर्पित यह प्रदर्शनी सभी कार्यकर्ताओं को सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।प्रदर्शनी में शामिल रहे गणमान्य लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री रमेश गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद संगल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरबीर मालिक, संयोजक श्री विवेक प्रेमी, सह-संयोजक श्री ओमप्रकाश बावरिया, जिला महामंत्री श्री पुनीत द्विवेदी व श्री राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र शर्मा, संगीत जिंदल, शशि अरोड़ा, अनुज राणा, जिला मंत्री निविश कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष बादल गौतम सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह प्रदर्शनी न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन की झलक प्रस्तुत करती है, बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए सभी को प्रेरित भी करती है।✍️ खास रिपोर्ट: शौकिन सिद्दीकी (ब्यूरो-चीफ, शामली)
🎥 कैमरा: रामकुमार चौहान
📌 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका "विधायक दर्पण", शामली (उ.प्र.)
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment