Featured Posts

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में "सेवा पर्व" चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बिजनौर, 18 सितम्बर 2025। जिले के माननीय प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उ.प्र. के तत्वावधान में आयोजित “सेवा पर्व” विषयक 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी।

स्वागत और उपस्थिति

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्रीजी व अन्य अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उपायुक्त एनआरएलएम वीरेंद्र यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रदर्शनी का अवलोकन

मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का गहन अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएं, संघर्ष और जनसेवा के कार्यों को विस्तार से दर्शाया गया है।

मंत्रीजी का संदेश

माननीय मंत्री ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन विशेषकर युवा वर्ग और छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि –

  • इस प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
  • 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से भ्रमण कराया जाए ताकि वे प्रधानमंत्री जी के संघर्षों और कार्यों से प्रेरणा ले सकें।
  • प्रदर्शनी स्थल पर जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप भी लगाए जाएं, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

विकास योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम के अंत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग के स्टॉल का भी अवलोकन किया। यहां शासन द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी और प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, ताकि आमजन सरकार की उपलब्धियों और नीतियों से अवगत हो सकें।


✍️ खास रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📌 संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका "विधायक दर्पण", बिजनौर (उ.प्र.)
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment