आज का दिन भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, रूड़की रोड, मुज़फ्फरनगर के लिए बेहद खास रहा। प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और वरिष्ठ आलिम-ए-दीन मौलाना अरशद मदनी साहिब ने अपने कर-कमलों से इस संस्थान की शोभा बढ़ाई। उनके आगमन से कॉलेज का माहौल आध्यात्मिकता और बरकत से भर गया।
दुआओं से नवाज़ा
मौलाना साहिब ने कॉलेज परिसर का अवलोकन किया और शिक्षकों व छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा और तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए सभी के लिए बेहतरीन तालीमी माहौल और कामयाबी की दुआ की। उनकी मौजूदगी ने विद्यार्थियों और स्टाफ के दिलों में नई प्रेरणा जगाई।सम्मानित मेहमानों की मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवाज़िश आलम साहिब भी मौलाना साहिब के साथ मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी ने इस मुलाकात को और भी अहम बना दिया। दोनों हस्तियों ने आपसी मुलाकात में शिक्षा, सामाजिक एकता और इंसानियत के मूल्यों को बढ़ावा देने पर विचार साझा किए।कॉलेज प्रबंधन की प्रतिक्रिया
कॉलेज प्रशासन ने मौलाना साहिब के आगमन को संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और उम्मीद जताई कि उनकी दुआओं और नेक सलाह से कॉलेज का नाम और भी रोशन होगा।
📌 रिपोर्ट: विधायक दर्पण
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment