Featured Posts

एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता अभियान — बूटराड़ा और खानपुर में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव बूटराड़ा और खानपुर में शुक्रवार देर शाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर पार्टी की संरचना को मजबूत करना और नए लोगों को सदस्यता दिलाना रहा।


गांव-गांव में संगठन का विस्तार

गांव बूटराड़ा में बैठक का आयोजन ग्राम उपाध्यक्ष अलामेर और ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद आतिफ के आवास पर किया गया, वहीं खानपुर में यह कार्यक्रम अलामेर के आवास पर संपन्न हुआ। बैठकों के दौरान कुल सात नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और लगभग दस लोगों को पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई।


नवनियुक्त पदाधिकारी

बैठक में घोषित नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार रहे:

  • ग्राम अध्यक्ष, बूटराड़ा: मोहम्मद आतिफ
  • ग्राम उपाध्यक्ष, बूटराड़ा: मोहम्मद दानिश
  • ग्राम सचिव, बूटराड़ा: मोहम्मद जीशान खान
  • ग्राम अध्यक्ष, खानपुर: मोहम्मद जमील
  • ग्राम उपाध्यक्ष, खानपुर: अलामेर
  • ग्राम सचिव, खानपुर: मोहम्मद मुसर्रफ
  • मीडिया प्रभारी: जावेद

इनके साथ अन्य दस लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता लेकर संगठन का हिस्सा बनने की शपथ ली।


पार्टी नेतृत्व का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में उपस्थित जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, अकरम खान (ब्लॉक अध्यक्ष ऊन), शेरखान (विधानसभा अध्यक्ष कैराना) और रियाज खान (जिला सचिव) ने नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम ने अपने संबोधन में कहा:

“पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़े वर्गों के हक के लिए काम करती है। हम घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।”


स्थानीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी

बैठक में अशरफ (ग्राम अध्यक्ष, अजीजपुर), शाहनवाज (युवा जिला अध्यक्ष), मनववर, जीसान (ब्लॉक अध्यक्ष), मुस्तकिम, हैदर खान, असगर, मोहम्मद हासिम, अतीक, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद महफूज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गांव स्तर पर इस तरह के सदस्यता अभियान न केवल पार्टी के जनाधार को बढ़ाते हैं, बल्कि स्थानीय मुद्दों को उठाने और हल करने के लिए संगठन को मजबूत आधार भी प्रदान करते हैं।


शाकिर अली
विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.vidhayakdarpan.in


No comments:

Post a Comment