Featured Posts

झाडवन गांव की जानी-मानी हस्ती चौधरी मुस्तकीम प्रधान साहब का इंतिक़ाल – एक युग का अंत

कैराना (शामली), 14 अगस्त 2025 — बड़े ही दुख और भारी मन के साथ यह सूचना साझा की जा रही है कि हमारे गांव झाडवन की मशहूर और सम्मानित शख्सियत, चौधरी मुस्तकीम प्रधान साहब का आज दिन जुमेरात, 14 अगस्त 2025 को लंबी बीमारी के बाद इंतिक़ाल हो गया। ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसी का बस नहीं चलता, और आज गांव ने अपनी एक ऐसी हस्ती को खो दिया, जो न केवल अपनी नेतृत्व क्षमता बल्कि इंसानियत, अदब और मिलनसार स्वभाव के लिए भी जानी जाती थी। चौधरी मुस्तकीम प्रधान जी ने अपने जीवन में हमेशा गांव के हित और विकास को प्राथमिकता दी। वे हर छोटे-बड़े मामले में न्यायप्रिय, समझदार और मददगार के रूप में पहचाने जाते थे। गांव के बुजुर्गों से लेकर नौजवानों तक, हर कोई उनके साथ एक विशेष रिश्ता महसूस करता था। उनकी बैठकों में अदब, तहज़ीब और सलीक़ा झलकता था। आज उनके इंतिक़ाल की खबर ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। हर गली, हर चौपाल और हर घर में उनकी यादें ताज़ा हो गईं। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है और आंखें नम हैं। नमाज़-ए-जनाज़ा आज दोपहर 1 बजे अदा की जाएगी। सभी रिश्तेदारों, दोस्तों, शुभचिंतकों और चाहने वालों से निवेदन है कि जनाजे में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह पाक चौधरी मुस्तकीम प्रधान जी को जन्नत-उल-फिरदौस में ऊँचा मकाम अता फरमाए और उनके परिवार, रिश्तेदारों व चाहने वालों को सब्र और हिम्मत दे। आमीन। रिपोर्टर: प्रधान-संपादक ज़मीर आलम विधायक दर्पण – संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश मोबाईल नंबर - 8010884848

No comments:

Post a Comment