Featured Posts

रुड़की में चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, चंद्रशेखर आज़ाद चौक पर पुतला दहन

रुड़की में आज महानगर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद चौक पर उसका पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करने में विफल रहा है और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

कार्यक्रम की अगुवाई महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का गठन नागरिकों के मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए किया गया था, लेकिन यह संस्था अपने असली मकसद से भटक चुकी है। उन्होंने साफ कहा – "चुनाव आयोग की मनमानी और वोट चोरी अब नहीं चलेगी।"

कलियर विधायक फुरकान अहमद ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिसे जनता के मताधिकार की रक्षा करनी थी, वही भाजपा का एजेंट बनकर वोट काटने और बढ़ाने का खेल कर रहा है। वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने दोहराया कि कांग्रेस जनता के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी और चुनाव आयोग की मनमर्जी को बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदर्शन में पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, विकास त्यागी, पूर्व पालिका अध्यक्ष इस्लाम चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान नारेबाजी और विरोध के बीच माहौल गरमा गया।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ने निष्पक्षता और पारदर्शिता नहीं बरती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

विधायक दर्पण संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका के लिए
रुड़की (उत्तराखंड) से पत्रकार – तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment