Featured Posts

धराली आपदा: राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी का बड़ा कदम, राहत कार्यों के लिए 1 करोड़ और एक माह का वेतन दान

धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। इस संकट की घड़ी में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश करते हुए राहत कार्यों में सहायतार्थ अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये तथा अपना एक माह का वेतन उत्तराखंड राज्य सरकार को प्रदान करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में डॉ. सैनी ने कहा कि वह प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना करती हैं और इस कठिन समय में सरकार के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा, "धराली की इस आपदा ने पूरे उत्तराखंड को व्यथित कर दिया है। पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहना हम सबका कर्तव्य है।"

सांसद का यह योगदान पीड़ितों के पुनर्वास और राहत कार्यों को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा। डॉ. सैनी ने इसे अपना "छोटा सा योगदान" बताते हुए कहा कि जब प्रकृति संकट लाती है, तो समाज को एकजुट होकर मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए।

विधायक दर्पण संपूर्ण राजनैतिक समाचार पत्रिका के लिए
उत्तराखंड से पत्रकार – तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📧 vidhayakdarpan@gmail.com

No comments:

Post a Comment