Featured Posts

फर्जी अल्ट्रासाउंड और हॉस्पिटल बंद हों — कैराना से उठी जनस्वास्थ्य की बुलंद आवाज़, डिप्टी सीएम तक पहुंची शिकायत

शामली/कैराना, उत्तर प्रदेश।

जनपद शामली के कैराना व कांधला क्षेत्र में लंबे समय से फर्जी हॉस्पिटलों और अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का जाल फैला हुआ है। बिना किसी चिकित्सा योग्यता और विशेषज्ञता के, अनपढ़ युवक सफेद कोट पहनकर “मौत की दुकानें” चला रहे हैं। इन अवैध संस्थानों में एमबीबीएस, एमडी या रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं होते, लेकिन भोली-भाली जनता को भ्रमित कर इलाज के नाम पर लूटने और उनकी जान से खिलवाड़ करने का सिलसिला लगातार जारी है।

इन्हीं गंभीर विषयों को लेकर कैराना के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल चौहान ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात में उनके साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज भी उपस्थित रहे।


जनहित में उठी आवाज़

अनिल चौहान ने जनपद शामली विशेषकर कैराना क्षेत्र में चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अवैध हॉस्पिटलों की सूची के साथ लिखित शिकायत उपमुख्यमंत्री को सौंपी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, जनता को हो रहे नुकसान और जानलेवा लापरवाहियों का ज़िक्र करते हुए कार्रवाई की पुरजोर मांग की।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया, साथ ही कहा कि कैराना क्षेत्र को प्राथमिकता में रखकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा।


कैराना को चाहिए स्वास्थ्य की गारंटी, न कि धोखे

बिना योग्य डॉक्टर, बिना मशीनरी और बिना मान्यता के चल रहे ये कथित अस्पताल और सेंटर आम जनता के जीवन से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं। यह केवल चिकित्सा व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि न्यायिक व्यवस्था के लिए भी चुनौती है। अनिल चौहान की यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र में चिकित्सा मानकों की बहाली और फर्जीवाड़े के अंत की ओर एक बड़ा कदम मानी जा सकती है।


डिप्टी सीएम को मिला न्यौता

श्री आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने उपमुख्यमंत्री को जनपद शामली आगमन का आमंत्रण भी दिया, जिसे डिप्टी सीएम ने स्वीकारते हुए शीघ्र दौरा करने का आश्वासन दिया।


जनता की उम्मीद और नेतृत्व की ज़िम्मेदारी

यह घटनाक्रम दर्शाता है कि यदि राजनीतिक नेतृत्व जागरूक हो और जनहित के प्रति ईमानदार हो, तो बदलाव संभव है। फर्जी संस्थानों की जड़ें गहरी हैं लेकिन जब शिकायतें नीतिगत स्तर पर पहुंचती हैं, तो व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद बंधती है।


रिपोर्टर:
शौकीन सिद्दीकी – जिला ब्यूरो-चीफ
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
राष्ट्रीय राजनैतिक समाचार पत्रिका – विधायक दर्पण
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📩 vidhayakdarpan@gmail.com

#VidhayakDarpan #FakeHospitals #HealthcareScam #ShamliNews #KairanaNews #BrjjeshPathak #UPDeputyCM #AnilChauhan #VoiceOfPublic #MedicalCorruption #HealthCrisisUP #SwastyaVibhag #JanHitMein #ShamliUpdate #GroundReport #Awareness #VoiceAgainstCorruption


No comments:

Post a Comment