Featured Posts

आरक्षण दिवस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने पीडीऐ ने स्थापना दिवस भी मनाया

बिड़ौली।  राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर सभी जिलों में अपने सीनियर नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक एक मैरिज होम  संस्थापना  दिवस मनाया
शनिवार क़ो समाजवादी पार्टी की ओर से मेरठ करनाल हाईवे विरासत मैरिज होम में आरक्षण दिवस के साथ-साथ पीडीऐ स्थापना दिवस भी मनाया 

जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के कैराना से विधायक चौधरी नाहिद रहे सुरेंद्र कुमार तन ने अपने वक्त में बताया कि जब-जब भी भाजपा की सरकार आई तब तब इन्होंने निजीकरण किया वाजपेई की सरकार में भी निजीकरण हुआ था अब फिर मोदी सरकार में भी निजीकरण हो रहा है।

 हमारे उत्तर प्रदेश 5000 स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। उन स्कूल की दूरी गांव से लगभग चार या पांच किलोमीटर  दूर है जहां पर छोटे-छोटे बच्चों का जाना मुश्किल हो जाता है. यह सरकार गरीब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यकों क़ो अनपढ़ रखना चाहाती है 

जब हमारी सरकार थी तब हमारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे.वही अफसर मुखिया कहा की हम विधायक नाहिद हसन को चौथी बार विधायक बनाकर भेजेंगे अगर हमारी सरकार आई तो अखिलेश जी इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल जरूर करेंगे।

 वहीं मुख्य अतिथि विधायक नाहिद हसन ने अपने वक्तव में कहा की भाजपा शासन में गुंडागर्दी चरम पर है सभी हदों की सीमा पार कर चुके हैं।बीजेपी सरकार आपस में हिंदू मुसलमानों को लड़ाने का काम करती है. बीजेपी कभी भी महंगाई बेरोजगारी शिक्षा पर बात नहीं करती. 

आज के समय मे महंगाई ने गरीबो की कमर तोड़ रखी है. जिसका बदला जनता 2027 मे इस सरकार क़ो उखाड़ फेक कर सत्ता से बहार कर के लेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्ण ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा ने आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कहां प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जनता से उत्पीड़न का शिकार कर रही है।

 दलित पिछड़े की आवाज प्रदेश में केवल समाजवादी सरकार में ही उठाई जाती थी 2027 में आप समाजवादी पार्टी की सरकार बनाओ फिर गरीब मजदूर अपने बच्चों को फ्री में शिक्षा ग्रहण कर सकेगा 

इस कार्यक्रम की संचालक कर रहे चौधरी कलीम हसन पर जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी इस मौके पर सरदार भगवान सिंह सरदार जोगिंदर सिंह भुट्टू प्रधान मंसूर सरदार राम सिंह प्रधान दाभेड़ी बुजुर्ग सरदार अजय सिंह मास्टर शमशेर अली शौकिंदर तोमर बॉबी प्रधान मंसूरा नवाब मेंबर मास्टर याकूब संदीप चौधरी जिला पंचायत सदस्य अजीम खान इस्लाम MD वह जिला शामली के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment