बिजनौर. नगीना समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे. P. D A चर्चा के लिए तीनों गांव में जनसंपर्क किया और डेलपुरा में पूरी प्रधान जी के निवास स्थान पर महिपाल सिंह की अध्यक्षता अमन कुमार के संचालन में शमशाद रशीद राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी नए सभा को संबोधित करते हुए कहा पिछड़ा दलित अल्पसंख्या उत्तर प्रदेश के अंदर 90% है तो सरकार भी हमारी होनी चाहिए लेकिन 10% वाले सरकार चला रहे हैं जिन्होंने हिंदू मुस्लिम के बीच में बहुत गहरी खाई पैदा करती है हमें और आपको मिलकर भाईचारा कायम करना है आने वाले समय में विकास पुरुष मनोज पारस जी को जीत कर अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनना है और उनकी समस्याएं सुनी और श्री मनोज पारस जी से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. गांव वालों ने चार 4 सड़के चार नाल चार सोलर लाइटों की मांग की श्री रशीद ने मनोज पारस जी के काम की भी चर्चा की.. बैठक में शिवम राजपूत महिपाल सिंह अमन कुमार सुरेंद्र कुमार लक्ष्मण सिंह रामकुमार सिंह अशोक सिंह विजय सिंह दिलशाद इकबाल सिंह सभी का प्रधान जी ने शुक्रिया अदा किया बैठक में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक दर्पण न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment