बिडौली/झिंझाना। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें याकूब अली ग्राम अध्यक्ष,मुबारिक अली ग्राम उपाध्यक्ष, मोहम्मद असजद ग्राम सचिव,कारी सोएब ग्राम महासचिव,तथा अन्य लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
झिंझाना क्षेत्र गांव पावटी कला में बुधवार को असजद चौधरी के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की एक मीटिंग आयोजन किया गया। जिसमे कारी सोएब ग्राम महासचिव,मुबारिक अली ग्राम उपाध्यक्ष, याकूब अली ग्राम अध्यक्ष,मोहम्मद असजद ग्राम सचिव, नवयुक्त पदाधिकारी बनाए गए तथा अन्य को सदस्यता दिलाई गई जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम की अध्यक्षता में पदाधिकारी सदस्यता दिलाए जाने का कार्य किया। बैठक में सभी सदस्यों पदाधिकारी ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें जिला सदर हाफिज मोहम्मद इनाम, रियाज खान जिला सचिव शामली,शमशेर खान ग्राम अध्यक्ष टपराना,अकरम खान ब्लॉक अध्यक्ष ऊन,सलमान ग्राम सचिव बिड़ौली ने नवनियुक्त पदाधिकारी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिला सदर हाफिज इनाम ने कहा कि पार्टी दलित, मजदूर और पिछड़ों के हक में काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चलाएंगे। और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मीटिंग में,मोहम्मद सलमान,अब्दुल कादिर,मोहम्मद दिलशाद,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद बिलाल,अरसद, फुरकान,फरीद,ओसामा, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।
#vidhayakdarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment