Featured Posts

भाजपा ने माइक्रोनेशन डोनेशन के माध्यम से इसे सुगम बना दिया यह दान व्यक्ति अपने मोबाइल से ही ₹5 से लेकर ₹1000 तक का दान पार्टी फंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान या स्वच्छता अभियान के लिए दे सकता है।

 


भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन के माध्यम से पार्टी हित के लिए छोटे-छोटे डोनेशन लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ  स्वच्छता अभियान, और पार्टी फंड में इस्तेमाल कर रही है, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आमजन कुछ देना चाहता था लेकिन उसके पास पार्टी तक दान देने का कोई साधन न होने के कारण वह पार्टी को दान नहीं पा रहे थे , भाजपा ने  माइक्रोनेशन डोनेशन के माध्यम से इसे सुगम बना दिया यह दान व्यक्ति अपने मोबाइल से ही ₹5 से लेकर ₹1000 तक का दान पार्टी फंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान या स्वच्छता अभियान के लिए दे सकता है  उक्त विचार माइक्रो डोनेशन कैंप का फीता काटते हुए कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि सभापति आवास समिति उत्तर प्रदेश सरकार श्री  श्रीचंद शर्मा एमएलसी  शिक्षक कोटा  द्वारा व्यक्त किए गए ।

 आज आर्य समाज मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल  द्वारा माइक्रो डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें सर्वप्रथम ₹1000 का डोनेशन भाजपा नेता यशपाल पवार जी ने दिया, जिसे  मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा जी ने अपने मोबाइल के द्वारा पार्टी फंड में भेजा तत्पश्चात उपस्थित नगर मंडल अधिक अधिकारियों को उन्होंने अपने मोबाइल के माध्यम से पार्टी फंड में माइक्रो डोनेशन करने की प्रक्रिया को समझाया ।


कैंप में कुल 92 व्यक्तियों द्वारा माइक्रो डोनेशन किया गया ।

आज  इस कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल, नगर अध्यक्ष भाजपा श्रीमती मीनू संगल, उपाध्यक्ष  श्री सतीश धीमान, महामंत्री श्री योगेंद्र निर्वाल,  किसान मोर्चा अध्यक्ष ऋषि पाल सैनी , श्री यशपाल पंवार जी वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर मंत्री श्री बृजमोहन शर्मा जी, नगर कार्यकारिणी सदस्य श्री राजकुमार बालियान जी, सेक्टर संयोजक श्री अजय आर्य जी, श्री राकेश कुमार जी, श्री रविंद्र सैनी,  श्री अतुल शर्मा जी, श्री अर्चित गोयल जी उपस्थित रहे।

@Vidhayak Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment