Featured Posts

शामली में अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राहुल जैन व क्षेत्रीय मंत्री आरिफ कस्सार हव्वारी का जोरदार स्वागत


आज नौकुंवा रोड पर आरिफ़ खान के निवास पर अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री  राहुल जैन व क्षेत्रीय मंत्री आरिफ कस्सार हव्वारी का जोरदार स्वागत किया गया और इस शानदार मौके पर आरिफ खान को दोनो क्षेत्रीय मंत्री के द्वारा भाजपा ज्वॉइन कराई गई और इसी की साथ साथ एक मुस्लिम घराने को भी बीजेपी ज्वाइन कराई गई है । जो आरिफ़ खान के आवास पर ही मौजूद थे । इस मौके पर भाजपा ज्वाइन करने वाले शालू खान, आसिफ़ खान, फारुख कस्सार, शाहनावज सिद्दीकी,आसिफ, सुहैल, आदि को दोनो क्षेत्रीय मंत्री और आईटी विभाग से कपिल पंवार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी इस शानदार कार्यकर्म में सलमान अहमद,व शक्ति केंद्र 3 के संयोजक अरविंद खटीक का अहम योगदान रहा

@Vidhayak Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment