सब नियत तिथि पर होगा, भर्ती न कोर्ट जाएगी, न रिजल्ट में देरी होगी, शैक्षणिक योग्यता- कुछ नहीं, उम्र सीमा- 25+असीमित,वेतन भत्ते- लाखों में , ऊपरी असीमित आय क्षमता अनुसार, पुरानी पेंशन व्यवस्था ,नोट एक से ज्यादा सीट पर फॉर्म डाल सकते है। सुविधाएं - मुफ्त आवास, बिजली, परिवहन, फोन, समर्थक.. आदि।
रिटायर्मेंट की जरूरत नहीं मृत्युपर्यन्त जनता की सेवा करने का अवसर, टैक्स भरने की जरूरत नहीं राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि पदों पर प्रमोशन की व्यवस्था, विशेष व्यवस्था - विधायक पद पर चयन के बाद जनता के साथ बदसलूकी तथा पुलिस और कानून व्यवस्था को जेब में रखने की व्यवस्था ।
वैधानिक चेतावनी - भविष्य मे कभी मत कहना की रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे।...नोट- अन्य भर्तियों में यह नियम लागू रहेगा: ●प्री परीक्षा ●मेन्स परीक्षा ●इन्टरव्यू ●हाईकोर्ट ●सुप्रीम कोर्ट ●धरना प्रदर्शन ●रैली ●ज्ञापन ●लाठीचार्ज आदि !!
@Vidhayak Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment