Featured Posts

आटा चक्की का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक


हसेरन कस्बे में आटा चक्की का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर आटा चक्की का उद्घाटन किया सांसद सुब्रत पाठक को हसेरन जिला पंचायत अनिल खटीक ने कमल पुष्प चिन्ह भेंट की  अनिल खटीक ने अपने घर के पास आटा चक्की लगाकर आसपास रह रहे लोगों को राहत दी वही उद्घाटन समारोह में पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने आटा चक्की का उद्घाटन किया उसी दौरान उन्होंने बौद्धिक भाषण भी दिया सांसद सुब्रत पाठक ने बताया विकास कई तरीके से हो सकता है नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती बल्कि रोजगार सभी को दिया जा सकता है इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह  भरत पाल सिंह वीर सिंह भदौरिया अजय वर्मा उदय नारायण तिवारी शैलेंद्र सिंह सुनील मिश्रा कन्हैया भदौरिया रामचंद्र शाक्य सुशील मिश्रा सचिन   राजा गुप्ता अनुज गुप्ता आदि कई लोग उद्घाटन समारोह में शामिल रहे

No comments:

Post a Comment