विधायक दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका व ऑनलाइन न्यूज़ समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ सभी राजनैतिक पार्टियों के माननीय विधायकों के लिए जिन्होंने देश सेवा में हमेशा अपनी निधि से हमेशा नई-नई तकनीक द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओ में सहयोग दिया ये देश सदा ऐसे विकास पुरुष माननीयों का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन राजनीति में हमेशा कुछ विधायकों की पार्टियों द्वारा हमेशा अनदेखी ही की है
Featured Posts
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर पूर्व प्रधानमंत्री और किसानो के हितैषी के रूप में मशूहर चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती किसान दिवस के रूप में मनायी गयी
इस मौके पर चौधरी चरण सिंह के चित्र पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा ने माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला चौधरी चरण सिंह का जन्म उस समय के मेरठ जिले के हापुड़ तहसील के नूरपुर गांव में एक जाट किसान के परिवार में हुआ था उनका बचपन खेत खलिहान
में गुजरा इसी का प्रभाव था कि उन्हे किसान की समस्या की भलीभांति जानकारी थी उन्होने जीवन पर्यन्त किसानो के हितो में कई काम किये जिनमे किसानो के लिये भूमि संरक्षण का कानून पास करवाना से उन्होने शुरआत की उन्होने गांधी जी के साथ देश की स्वतन्त्रा के लिये कई
आन्दोलन में भाग लिया जिसके कारण उन्हे कई बार जेल जाना पड़ा एक बार तो brtish प्रशासन ने गोली मारने तक आदेश दिया उन्होने भारत के पांचवे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने चौधरी चरण सिंह को किसानो का मसीहा बताते हुऐ कहा चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि भारत देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलिहानों
के रास्ते से निकलता है जब देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तभी देश की तरक्की संभव होगी उन्होने प्रदेश और देश की bjp सरकार पर हमला बोलते हुऐ कहा जो किसानो के हितैषी बनने का दम्भ भरकर उनके वोट से सरकार बनाने वाले लोग सत्ता पाते ही किसानो के दुश्मन बन गऐ
और धन्नासेठों को खुश करने के लिये कई काले कानून किसानो के विरोध में पास कर दिये आज सत्ता के लोग भी चौधरी चरण सिंह का जन्म भी मना रहे है परंतु धिक्कार है उनके इस बहुरूपी रूप को देखकर जहां एक ओर किसान काले कानून के खिलाफ धरने पर बैठे है इस धरने में कई किसानो को मौत हो गयी परंतु धन्नासेठों की गुलाम बनी सरकार के
कान में जू तक नही रेंगी ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है परंतु सत्ता में बैठे लोग ये जान ले कि चौधरी चरण सिंह के शिष्य मुलायम सिंह यादव के समाजवादी लोग इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेंगे जिससे किसानो को उनका हक मिल सके इस मौके परपूर्व सांसद
राम बख्श वर्मा पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे सदर ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव संजय दुबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख इन्द्रेश यादव बबल राठौर अशोक चौहान अब्दुल सत्तार कुरैशी सुघर सिंह पाल अवधेश कुशवाहा शरद यादव कैश खां नरेन्द्र सविता संजय सिंह राकेश कठेरिया धर्मवीर पाल अफाक खां कल्पना यादव संगीता पांडे सहित अन्य समाजवादी लोग मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment