शामली/बिड़ौली। मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बिड़ौली सादात में एक विशेष एसआईआर सहायता सहयोग कैंप आयोजित किया गया। कैंप का आयोजन कारी अब्दुल वाजिद, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और फॉर्म भरने में मार्गदर्शन देना रहा।
कैंप में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया कि एसआईआर फॉर्म भरना क्यों आवश्यक है और किस प्रकार इसे पूरा किया जा सकता है। मोहम्मद मुस्तकीम, अध्यक्ष वार्ड-7, ने कहा कि यह कैंप केवल जानकारी देने के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रामवासियों को व्यावहारिक रूप से फॉर्म भरने में सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे समय रहते बीएलओ से मिलकर अपना एसआईआर फॉर्म अवश्य भरवाएँ, क्योंकि यह प्रक्रिया आगे चलकर बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
कैंप में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को सीटिंग व्यवस्था, फॉर्म विवरण, आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रिया संबंधी हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर हारून चौधरी (प्रदेश सचिव), मुजम्मिल, गुलबहार, फ़य्याज़, अब्दुल कादिर, सावेज सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
शामली/बिड़ौली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment