📰 विशेष ब्लॉग रिपोर्ट — विधायक दर्पण
✍️ रिपोर्ट : ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
कैमरा : रामकुमार चौहान
राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ की शामली नगर इकाई का आज विधिवत गठन किया गया, जिससे जिले में व्यापारियों से जुड़े संगठनात्मक कार्यों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। जिलाध्यक्ष विकास धीमान के मार्गदर्शन और नगर अध्यक्ष अंकित जैन के नेतृत्व में नगर इकाई का गठन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने पूरी टीम को मनोनयन पत्र सौंपकर प्रोत्साहित किया।
🔹 नवगठित नगर इकाई — पदाधिकारियों की सूची
नगर उपाध्यक्ष
- अमित गोयल
- अमित कच्छल
- अमित वर्मा
नगर महासचिव
- अनुज सोनी
- मोहित वर्मा
नगर सचिव
- प्रमोद तोमर
- सुशील चौहान
- अंकुर संगल
नगर संगठन मंत्री
- विकास वर्मा
नगर मंत्री
- विनीत गर्ग
- धर्मेंद्र
- अमरीश शर्मा
- आशु गर्ग
नगर मीडिया प्रभारी
- रजत नामदेव
नगर प्रचार मंत्री
- सुनील बालियान
- संजीव कुमार
🔹 वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में सौंपे गए दायित्व
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह (चेयरमैन), सदर विधायक माननीय प्रसन्न चौधरी, एवं प्रदेश महासचिव श्री विजय कौशिक ने संयुक्त रूप से मनोनयन पत्र वितरित किए। सभी नेताओं ने संगठन की इस नई नगर इकाई का स्वागत करते हुए कहा—
“राष्ट्रीय लोकदल सदैव व्यापारियों की आवाज़ को मजबूती देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नई टीम संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।”
🔹 व्यापारियों की आवाज़ को मजबूत करेगी नई टीम
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विकास धीमान और जिला महासचिव राजकुमार वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“व्यापारी वर्ग तक पार्टी की नीतियों और जनसरोकारों को पहुँचाना ही प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे संगठन द्वारा दिए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए पूरी निष्ठा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुँचाएंगे।
🟩 निष्कर्ष
शामली नगर इकाई का गठन राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक प्रभावी, सशक्त और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नई टीम से जिले में व्यापारिक समस्याओं के समाधान और संगठन के विस्तार को नई गति मिलने की संभावना है।
📌 यह विशेष ब्लॉग ‘विधायक दर्पण’ के लिए ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी की खास रिपोर्ट, कैमरा : रामकुमार चौहान
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan
No comments:
Post a Comment